Translate

Saturday, February 16, 2019

एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग प्रभात रंजन शुक्ला ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के अन्तर्गत जनपद में जरी-जरदोजी में 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये/जा रहे हैं। आवेदन उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं उसकी आयु 18 वर्ष से या उससे अधिक हो तथा आवेदन पारम्परिक कारीगरी जरी-जरदोजी के क्षेत्र में कार्य करता हो। आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, टाउनहाॅल शाहजहाँपुर से प्राप्त कर 19 फरवरी, 2019 मध्यान्ह 12ः00 बजे तक जमा किये जा सकते हैं।

No comments: