गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पुलिस प्रशासनिक अधिकारीगण एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बरामदगी हेतु संयुक्त कार्यवाही में कुल 10 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 110 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी एवं 1050 लीटर लहन नष्ट कर 3 भट्टियों को नष्ट किया गया। बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री पर रोकथाम लगाते हुुुये अवैध शराब की बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीणऔर एडीएम ;थ्त्द्ध के पर्यवेक्षण मे जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों के निर्देशन में आबाकारी विभाग के अधिकारीगण व थाना प्रभारियों की संयुक्त टीमों का गठन किया गया गठित टीमों द्वारा जनपद के थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों व ढाबों आदि की प्रभावी चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान टीमों को भारी मात्रा में अवैध शराब एवं शराब बनाने आदि के उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
No comments:
Post a Comment