Translate

Monday, February 18, 2019

पुलवामा हमले में शहीद हुये अमर शहीदो को श्रद्धांजलि देने के लिये घण्टा घर पर दो दिवसीय उपवास पर बैठे समाज सेवी वैध राज किशन को अशोक खंडेलवाल एव युवा अधिवक्ता समाजवादी युबजन सभा के प्रदेश सचिव युवा तुर्क नेता कुँवर मुनीश सिंह परिहार एडवोकेट ने जूस पिलबा कर उपवास को तुड़वाया



गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर।। पुलवामा हमले में शहीद हुये अमर शहीदो को श्रद्धांजलि देने के लिये महा नगर के बीचों बीच स्थित घण्टा घर पर दो दिवसीय उपवास पर बैठे समाज सेवी वैध राज किशन का आज शाम 5 बजे समाजसेवी अशोक खंडेलवाल एव युवा अधिवक्ता समाजवादी युबजन सभा के प्रदेश सचिव युवा तुर्क नेता कुँवर मुनीश सिंह परिहार एडवोकेट ने जूस पिलबा कर उपवास को तुड़वाया इस अवसर पर परिहार ने कहा जी संकट की इस घड़ी में पूरा राष्ट एक जुट एवं एक साथ है पर आतंकी हमले के 60 घन्टे से अधिक समय के वाद भी कोई कठोर कदम ना उठाया जाना बड़ा ही चिन्तनीय बिषय है देश के प्रधनमंत्री चुनावी रैलियों में ब्यात है देश के अमर शहीदो की देश के प्रति इस कुर्वानी को भुलाया नही जा सकता है सैनिकों की शहादत को सियासत के तराजू से ना तोला जाये अमर शहीदो के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता दी जाये एव उनके परिजनों को स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों वांली सुविधाये दी जाए युवा अधिवक्ता अमित बाजपेयी ने कहा कि शहीदो की नगरी शाहजहांपुर का अपना एक देश सेवा के प्रति इतिहास रहा है हम देश की सेवा में पीछे नही हटेंगे इस मौके पर मोहित अवस्थी ने कहा कि देश की सेवा से हम पीछे नही हटेंगे और देश के अमर शहीदो की कुर्बानी को भुलाया नही जा सकता इस मौके पर अशोक खंडेलवाल, कुँवर मुनीश सिंह परिहार एडवोकेट, अमित बाजपेयी, मोहित अवस्थी, संदीप सक्सेना,अश्वनी शुक्ला आदि लोग शामिल रहे ।

No comments: