Translate

Sunday, February 17, 2019

नगर विकास मंत्री एवं जिलाधिकारी ने छोटे ककरा के पास पार्क एवं सामुदायिक भवन बनाये जाने हेतु जमीन का किया निरीक्षण



गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने छोटे ककरा के पास पार्क एवं सामुदायिक भवन बनाये जाने हेतु जमीन का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान नगर विकास मंत्री ने छोटे ककरा के पास से पैदल चलकर सामुदायिक भवन एवं पार्क की जमीन देखने पहुँचे। उन्हें रास्ते में कच्ची रोड पर कीचड़ जलभराव मिला। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे ककरा से बनने वाले पार्क तक रोड का प्रस्ताव तैयार कर लिया जाए ताकि रोड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराया जा सके। नगर विकास मंत्री ने सामुदायिक भवन एवं पार्क की जमीन का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्क एवं सामुदायिक भवन का प्रस्ताव तैयार किया जाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्क के पास ही बाँध तट का निर्माण कराया जायेगा। श्री खन्ना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के विकास कार्य रूकने नहीं चाहिए, विकास कार्यों में गति लायी जाए। जनपद में जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर, अपर नगर आयुक्त श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री रामजी मिश्र, सहायक नगर आयुक्त श्री एस0के0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

No comments: