Translate

Sunday, April 12, 2020

थानाध्यक्ष ने महिला की जान बचाई


कानपुर । जाको राखे साइयां मार सके ना कोई बाल न बांका हो सके चाहे फिर जग बैरी होय इस कथन को सत्य किया बिठूर के थानाध्यक्ष कौशल प्रताप सिंह ने हुआ यू आज करीब दोपहर 2:00 बजे प्रतिदिन की तरह बिठूर थाना अध्यक्ष अपने मातहतो के साथ गरीबों एवं असहाय मजदूर परिवारों को राहत सामग्री लंच पैकेट बांटने के लिए निकले थे वे मंधना से कल्याणपुर की ओर जा रहे थे कि तभी उन्हें सुनसान रोड पर एक बुलेरो कार दिखाई दी कार को सड़क के बीच खड़ा देख उन्होंने ड्राइवर को कार रोकने को कहा । उन्होंने कार से उतर कर देखा तो कार का टायर फटा हुआ था जिसमें एक महिला कराह रही थी उसके साथ के लोगों ने बताया कि इस महिला को सांप ने काट लिया है बताया जाता है कि वह लोग उस महिला को चौबेपुर सीएससी से उर्सला ले जा रहे थे कि तभी आईटी के पास उनके गाड़ी का टायर फट गया फिर क्या था बिठूर थाना अध्यक्ष कौशल प्रताप सिंह ने आनन-फानन में उस महिला को कार से उठाकर अपनी गाड़ी में डाला और उसे हैलट ले जाकर एडमिट कराया बताया जाता है की अब महिला की हालत ठीक है बिठूर थाना अध्यक्ष के साथ उप निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा सिपाही अजय सेगर और ड्राइवर सत्येंद्र सिंह थे ।      

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: