डीह,रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोखा के अस्थोरायपुर गांव में गेहूँ के खेत में अज्ञात कारण से आग लग गयी देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ग्राम प्रधान सोनू की सूचना पर डायल112 औऱ दमकल मौके पर पहुची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया आग पर काबू पाने तक 5 बीघे गेँहू की फसल जलकर राख हो गई जानकारी के मुताबिक कमलेश कुमार मिश्र पुत्र स्वा चिंता मडी , मिश्र, राम फेर पुत्र स्वा चिंता मडि मिश्र, कृष्णा कुमार मिश्र पुत्र तारा प्रसाद मिश्र, राज कुमार पुत्र राम नारायण, राम नाथ पुत्र बजरंगी, की फसल जलकर राख हो गयी सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल संदीप त्रिपाठी व प्रदीप तिवारी और कानून गो मोहम्मद हलीम मौके पर पहुंचे फसल का आंकलन कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दिया ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment