Translate

Friday, February 8, 2019

सर्व समाज हिताय मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नबी ने जिलाधिकारी शाहजहांपुर को सौंपा ज्ञापन और बैठे धरने पर



शाहजहांपुर ।। पिपरोला ग्राम प्रधान के पति सुखबीर सिंह ने मंदिर की जमीन एवं गरीबों की झोपड़ियों व जमीनों पर अपना कब्जा जमा रखा है जिसे मुक्त कराने के संबंध में ग्रामवासी व सर्व समाज हिताय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ औऱ मोर्चा प्रशासन को अवगत कराना चाहता है कि ग्राम पिपरौला में बंजर भूमि सैकड़ों बीघा पड़ी थी आठ 10 वर्ष पहले बाढ़ आ जाने से आसपास के गांव डूब गए थे जिससे काफी गरीब लोग बेघर हो गए थे जिस पर तत्कालीन जिला अधिकारी महोदय ने बेघर हुए लोगों को राहत देते हुए बड़ी संख्या में पड़ी बंजर भूमि पर मकान बनाकर रहने को दे दी जिस पर सैकड़ों लोगों ने उक्त बंजर जमीन पर झोपड़िया डालकर मकान पर टीम डालकर पूरा गांव बस गया जिसका नाम धरनी धरपुर पुर हो गया क्योंकि बंजर जमीन काफी पड़ी थी जिस पर तत्कालीन पूर्व जिलाधिकारी महोदय शुभ्रा सक्सेना ने निशुल्क मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन दे दी जिस पर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण हो रहा है मेडिकल कॉलेज बनने की वजह से वहां पर की जमीन का निर्माण हो रहा  है मेडिकल कॉलेज बनने की वजह से वहां पर की जमीन कीमती हो गई है तथा स्थानीय लोगों ने मिलकर मंदिर भी बना लिया जहां सभी ग्रामवासियों की आस्था जुड़ी है तथा पूजा पाठ करते हैं जहां पर मंदिर बना है उस भूमिका का खसरा संख्या 116 रकबा जीरो दशमलव 6070 है मोर्चा संज्ञान में लाना चाहता है कि मौजूद प्रधान का पति दबंग वा लालची किस्म का है अपने स्वार्थ और लालच के चलते उक्त मंदिर की जमीन पर रह रहे बंजर भूमि पर गरीबों की झोपड़ी में एवं मकानों पर नियत खराब कर रहा है तथा कई गरीबों की जमीनों को जबरदस्ती छीनकर दबंगो के हाथ मोटी रकम लेकर भेज चुका है तथा बेच रहा है मंदिर के पुजारी को कई बार धमका भी चुका है और धमकी दे रहा है कि मंदिर कहीं और बना लो यहां जगह छोड़ दो क्योंकि यह जगह ग्राम समाज की है इसका मालिक सिर्फ मैं हूं इसकी वजह से मंदिर के पुजारी को अपनी जान का खतरा हो रहा है तथा डरा सहमा है कोई भी अनहोनी घटना घटने की आशंका है क्योंकि उक्त प्रधान पति मौजूद प्रधान है तथा दबंग वा लालची चालबाज होने की वजह से उक्त के खिलाफ कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है इसी कारण गीता देवी जो एक तलाकशुदा व बेसहारा महिला हैं जिसकी भी उक्त ग्राम में एक झोपड़ी पड़ी थी जिसकी बुनियाद पक्की ईटों से कराई थी तथा अपनी रोजी-रोटी कमाने के उद्देश्य से उक्त महिला बाहर आती जाती रहती थी और अपना गुजर-बसर कर रही थी अचानक 1 सप्ताह पहले उक्त ग्राम प्रधान का पति कुछ गुंडों का महिलाओं को साथ ला कर उक्त गरीब बेसहारा महिलाओं को जबरदस्ती मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके मकान पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया और धमकी दी कि यदि दोबारा इधर दिखी या कहीं शिकायत की तो तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा जिससे उक्त महिला भयभीत हो गई और चोरी से थाने गई एवं उपजिलाधिकारी सदर शाहजहांपुर को प्रार्थना पत्र देकर अपना मकान दिलाने की गुहार लगाई जिस पर जिलाधिकारी ने आदेश काट खाने के लिए किया उक्त महिला आदेश की कॉपी थाने लेकर गई जिस पर थाने के प्रभारी ने अभद्रता की थाने से भगा दिया और कहा कि प्रधान पुलिस की मिलीभगत से उक्त महिला के मकान पर कब्जा कर किसी के अधिकार में दे दिया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: