कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने जनपद में जबसे चार्ज लिया है तबसे सारे थाने हो या फिर पुलिस चौकीयां सभी के दिन फिरे हुए नजर आ रहे हैं जहा पर कभी साफ़ सफाई नहीं होती थी वहां देखो आज चौकी थाने में काम ही चलता नजर आता हैं या फिर कहा जाए की भारत सरकार व् प्रदेश सरकार की स्वक्ष भारत योजना सिर्फ पुलिस विभाग में ही नजर आ रही है फ़िरोज़ाबाद पुलिस को सरकार की योजना को काफी भा गयी हैं इसलिए सभी थाने चौकियों में खूब साफ़ सफाई व् सजावट काम जोरो सोरो पर चलता नज़र आ रहा हे जहां तक सभी थाना प्रभारी व् चौकी प्रभारियों में होड़ से लगी हुयी हे की एसएसपी साहब की नज़र में मेरा थाना व् मेरी चौकी नम्बर वन हो। जिसके चलते आज एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने थाना मटसेना की चौकी सिविल लाइन का लोकार्पण किया और फिर एसएसपी साहब ने स्कूली छात्र व् छात्राओं को 1090 के बारे जानकारी दी तो वही थाना मटसेना क्षेत्र से संबंध रखने वाले जनप्रतिनिधियों व् आमजन से क्षेत्र की पुलिस के वारे में पूछा इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर राजेश सिंह ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र सिंह ग्रामीण ,सी ओ सिटी संजय वर्मा, सी ओ टुंडला अरुण कुमार,सी ओ शिकोहाबाद के साथ कई थाना प्रभारी भी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment