Translate

Sunday, February 17, 2019

अवैध रूप से बन रही शराब की रोकथाम के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया




शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी । जनपद की कोतवाली मोहम्मदी के माध्यम से क्षेत्र के शाहपुर राजा के प्राथमिक विद्यालय में गांव का झगड़ा गांव में ही निपटाए और अवैध रूप से बन रही शराब की रोकथाम के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ ग्राम की महिलाओं ने भागीदारी की तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा अवैध शराब के संबंध में शपथ दिलाई गई कि हम शपथ लेते हैं कि किसी भी प्रकार के अवैध शराब के क्रय विक्रय में सम्मिलित नहीं होंगे तथा आसपास इस प्रकार की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना करेंगे अवैध शराब से होने वाली ज निहान पर अंकुश लग सके प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कहा पुलिस का यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया गया है कि गांव के लोग जागरूक हो तथा ऐसे शराब बनाने वाले तथा पीने वाले लोगों को चिन्हित किया जा सके तथा गांव का विकास भी हो सके जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी ग्राम स्तर पर गांव की समस्याओं के निदान के लिए एक समिति का भी गठन किया जाएगा उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के प्रति पुलिस आपके सहयोग के लिए हर उचित कदम उठाने के लिए प्रयासरत है इस कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया तथा आभार ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने किया कार्यक्रम में पत्रकार रवि शुक्ला और शिवम राठौर में भी संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह कस्बा इंचार्ज जेपी यादव एस आई संजीव कुमार तोमर मोहम्मद इरशाद आरक्षी हिना सैनी अमित चौधरी सहित कार्यक्रम में चंद्रशेखर शुक्ला उमाशंकर तिवारी माया शंकर शुक्ला पूर्व प्रधान राम दिनेश वर्मा द पंजाब सिंह प्रभु दयाल वर्मा भी मौजूद रहे ।

No comments: