लखीमपुर खीरी।। लोकसभा का चुनाव आने वाला है तो वही चुनावी आखड़े मे उतरने वाले पहलवानाे नेताओं ने तेल मालिश शुरू कर दी है कोई यहां किसी से कम नहीं अपने आप को बता रहा है बताते चलें कि विकास पुरुष व पूर्व केंद्र मंत्री जितिन प्रसाद की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही तो वही गठबंधन से सुना जाता है की इलियास आजमी के पुत्र शकील अरशद काे टिकट मिल रहा है लेकिन इलियास आजमी ने पूर्व में विधानसभा चुनाव से बसपा प्रत्याशी दाउद अहमद का जमकर विरोध किया था जिसका बदला कहीं दाऊद अहमद ताे नहीं लेंगे वैसे तो विकास पुरुष कहे जाने वाले पूर्व केंद्र मंत्री जितिन प्रसाद की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है जिसके सामने गठबंधन का टिकना मुश्किल मालूम पड़ रहा है फिलहाल नेताओं ने जनता की चौखटाें पर माथा टेकना शुरू कर दिया है। देखना यह है कि अब किसके सर पर बनता है जीत का ताज।।
लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment