Translate

Monday, February 11, 2019

मिलावटी और बनावटी दूध की बिक्री खुलेआम,प्रशासन मौन


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा।। जनपद के थाना बरहन के ग्राम गुतलासन में जहरीला मिलावटी दूध बनाकर बेचने का मैसेज लगातार वॉट्सऐप पर शेयर हो रहा है. मैसेज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए एक प्रार्थना पत्र लिखा गया है. उस पत्र में साफ लिखा गया है कि जो हमारे गांव गुतलासन में श्री सोरन बाबा के यहां मिलावटी और बनावटी दूध की बिक्री खुलेआम हो रही है जिसका उपयोगकर्ता को सेहत पर क्या प्रभाव होता है इसे शासन प्रशासन सब कोई जानता है लेकिन फिर भी किसी तरह की अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई और जब लोगो ने इसका विरोध बाबा के छोटे लड़के से किया तो उसने तो कहा कि हम तो ऐसे ही अपना काम करेंगे तुम जो करना चाहो वो कर लो हम ये काम ऐसे ही नहीं करते हैं इसी काम के लिए ऊपर तक लेन देन के साथ साथ सेटिंग भी करते हैं।इसकी जांच अपने स्तर से करके आगे की कार्रवाई करें" वाइरल मैसेज में साफ तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सेहत के साथ करने के मामले में गुहार लगाई है.अब देखना ये होगा कि सरकार काला धधां करने वाले के खिलाफ क्या कदम उठायेगी या नहीं।।

No comments: