Translate

Monday, February 11, 2019

श्यामों स्थित मुखिया जी टेंट पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 400फार्म भरे ,लगी भारी भीड़



आगरा । श्यामो स्थित मुखिया जी टेंट हाउस पर समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने किसानो के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 400 फार्म भरे तथा बंचित किसान भाइयो की लिस्ट भी बनाई ।कल भी केम्प लगाकर फार्म भरे जायेगे ।तथा 541 बंचित किसानो लोगो की लिस्ट जिलाधिकारी को भेजी जिसमे मांग की गई है क़ि जल्द इन लोगो की लिस्ट जारी की जाय ।दूसरी ओर श्री लोधी ने बताया है कि गांव मे 20% लोग ऐसे है जिनके पिता या माँ की मृत्यु कई बर्ष पहले हो चुकी है लेकिन उनके बारिसो के नाम अभी तक खतोनी पर अंकित अंकित नही है जिससे बहुत से किसानो को लाभ मिलने मे दिक्कत आ रही है श्री लोधी ने अबिलम्ब केम्प लगा कर बारिसो के नाम अंकित कराये जाने की मांग की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: