Translate

Tuesday, February 5, 2019

लगभग 4 लाख रुपये कीमत की चोरी की 07 मोटरसाइकिल सहित 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार



लखीमपुर खीरी ।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान 4 फरवरी की रात्रि घोसियाना मार्ग से बालूडीहा चौराहा के रास्ते चोरी की मोटर साइकिल बेचने पलिया की तरफ जा रहे 02 मोटर साइकिलों, सहित 03 शातिर अभियुक्त जितेन्द्र कुमार उर्फ पट्टे पुत्र रामचन्द्र व कौशल किशोर पुत्र बन्नू  और जितेन्द्र वर्मा पुत्र नन्द किशोर वर्मा को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर मो० नौरंगाबाद में स्थित अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ पट्टे उपरोक्त के घर में छिपाकर रखी चोरी की अन्य 07 मोटर साइकिल बरामद की गई। अभि०गण का शहर लखीमपुर व आस-पास के थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करने का एक सुसंगठित गिरोह है जो चोरी की मोटर साइकिलें इकट्ठा करके उनके नम्बर प्लेट में हेर-फेर कर धोखा-धड़ी कर बदल देते हैं तथा पड़ोस के राष्ट्र नेपाल ले जाकर अच्छे दामों पर बेचकर अवैध धनोपार्जन करते थे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: