शाहजहांपुर -विवेक मिश्रा पत्नी धर्मेंद्र मिश्रा निवासी मोहल्ला नई बस्ती रेती जनपद शाहजहांपुर में अपनी पत्नी को सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था जो कि समय लगभग 4:20 बजे सुबह की सही स्थिति में थी डॉक्टर रुशी को अत्यंत लापरवाही के कारण मरीज के तेज दर्द होता रहा और चिल्लाती रही फिर भी उचित इलाज न करके मरीज का समय बर्बाद करती रही तवियत बिगड़ती देख कर प्रार्थी ने यह मामला सी 0एम 0एस0 साहब रंजीत दीक्षित के संज्ञान में डाला परंतु सी0 एम0 एस0 साहब ने भी लापरवाही दिखाते हुए कोई कार्यवाही नहीं की इस बीच डॉक्टर इंद्रा राजेश को चार्ज सौंपा गया उन्होंने भी मरीज पर कोई ध्यान नहीं दिया और जबकि मरीज की स्थिति बिगड़ती चली गई और मरीज की डिलीवरी बिस्तर पर होने लगी परंतु फिर भी किसी भी डॉक्टर ने बच्चे पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई और माँ की स्थिति काफी गंभीर हो गई तब इसका ध्यान फिर प्रार्थी ने डॉक्टर को ध्यान दिलाया तो आनन फानन में बच्चे के ऊपर बच्चे के डॉक्टर के पास भेज दिया गया जो कि पहले से से मरा हुआ था और काउंटर से सभी डॉक्टर भाग गए इस संबंध में प्रार्थी ने एक प्रार्थना पत्र कोतवाल साहब को को दिनांक 27/01/ 2019 को दिया परंतु उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि यह जानकारी आला अधिकारियों को भी थी इस
मामले को संज्ञान लेते हुयें शिवम पाण्डेय ने कहा कि दोषी लोगो के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करके जेल भिजवाकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये और जिला अस्पताल के डॉक्टर खिलाफ कलक्ट्रेट में जोर-जोर नारे लगाये जिसमें मुख्य संरक्षक-शिवम पाण्डये जिला अध्यक्ष,विवेक मिश्रा, सुनीत मिश्रा,अनमोल, करण, श्याम ,शोभा ,नंदन अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे
शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment