अक्रॉस टाइम्स, आगरा। कैंट अटल चौक स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थल पर भाजपाइयों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। प्रदेश भाजपा मंत्री विजय शिवहरे, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामकिशन अग्रवाल रामू बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।भाजपा नेताओं का कहना था कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने गरीबों के उत्थान के लिए काम किया। वे समाज की अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को ऊपर लाना चाहते थे। हमें भी उनकी अंत्योदय की विचारधारा को आगे बढ़ाना होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। जिससे अंतिम सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति का उत्थान हो सके।इस मौके पर अटल चौक सेवा समिति के अध्यक्ष डीपी राठौर, राजू यादव, अशोक अग्रवाल, गोविंद चाहर, विमल वर्मा, रामकुमार, सुनील अग्रवाल, दुर्गेश उपाध्याय, दिलीप कनौजिया, राजकुमार नरेश कनौजिया, अंकुर सिंघल, उमेश यादव, किशन गोयल, राहुल आर्य, मुकेश कुशवाहा, लाला राठौर, अंकुर शर्मा आदि मौजूद रहे।
सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment