Translate

Saturday, September 26, 2020

पर्यावरण संरक्षण को किया प्रेरित


अक्रॉस टाइम्स, अमरपुर काशी, बिलारी,मुरादाबाद। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव सजग रहते हैं सभी लोगों को धार्मिक स्थल मोक्षधाम खेत खलिहान सड़क किनारे वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक करते रहते हैं एवं पुराने लगे हुए वृक्षों के संरक्षण हेतु खरपतवार सूखे पत्तों की साफ-सफाई उनके बड़े हुए डालियों की कटिंग करना उनका किसी छुट्टा पशु से अहित ना हो उचित सुरक्षा करना तथा काफी दिनों से वर्षा ना होने से वृक्ष मुरझाए हुए हैं उनको स्वयं समरसेबल पंप चला कर प्रतिदिन आवश्यकता के अनुसार जल द्वारा सिंचित करते हुए जिससे कि हमारे कॉलेज परिसर के वृक्ष हरे भरे स्वस्थ बने रहें केवल वृक्षारोपण कर देना ही बड़ी बात नहीं है उनकी हमेशा चिंता करके उचित देखभाल भी करते रहना चाहिए गोबर की देसी खाद जैविक खाद खुदाई आदि की भी चिंता रखनी चाहिए जिसमें स्टाफ के और भी कई लोग समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं पद मेंद्र यादव मुकेश कुशवाहा रमेश मौर्य राकेश कुमार प्रजापति भी अपना योगदान देते रहते हैं वृक्ष हरा सोना है वृक्षारोपण करके पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: