Translate

Sunday, September 27, 2020

थाना सोहरामऊ में थाना दिवस की बैठक आयोजित की गई

अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। उन्नाव जिले के थाना सोहरामऊ में थाना दिवस की बैठक में जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार  व पुलिस अधीक्षक  आनंद कुलकर्णी द्वारा थाना सोहरामऊ पर थाना दिवस के चलते जनता की समस्याओं को सुना गया तथा उनके द्वारा शिकायतो का निस्तारण हेतु सम्बंधित निर्देश दिए गए हैं कि  जो भो फरियादी आता है तो उसे थाना द्वारा सहायता दी  जाय और यहाँ महजूद थाना प्रभारी सोहरामऊ को सख्त आदेश दिया कि उनके द्वारा निर्धारित समय से प्रति दिन नगर में गश्त कर नगर को अपराध से मुक्त करने में सहयोग दे और अपराधियों को यह बता दे कि अपराध पर पुलिस का डंडा कितना भारी  है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: