अक्रॉस टाइम्स,जैतीपुर,शाहजहांपुर। थाना क्षेत्र के गांव कुलुआबोझ में शनिवार को तालाब में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। नवजात के शव को कीड़े मकोड़ों ने खा लिया नवजात के शव को देखकर ग्रामीण तरह तरह की बातें कर रहे थे मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शनिवार सुबह कुलुआबोझ निवासी लोग तालाब के किनारे से खेत पर जाने के लिए निकल रहे थे तभी उनकी नजर तालाब की तरफ पड़ी तो तालाब के किनारे एक नवजात का शव किनारे पर दिखाई दिया शव देख कर ग्रामीणों में खलबली मच गई और शोर मचाने लगे शोर सुनकर गांव के दर्जनों लोग एकत्र हो गए तभी आनन-फानन में थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची गई पुलिस ने लोगों की मदद से शव को तालाब से निकलवाया जो कि एक बालक का था नवजात को देखकर मौके पर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही लोग अनुमान लगा रहे थे कि नवजात को दो एक दिन पहले रात के समय तालाब में फेंका गया तभी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी तथा नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहरावत ने बताया है घटना की सूचना मिली थी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे पंचनामा भरकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment