आधार कार्ड बनवाने में छात्र छात्राओं को आने वाली समस्याओं के मद्देनजर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह व उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला डाक घर पहुंचकर कर्मचारियों से ली जानकारी दिए उचित दिशानिर्देश
अक्रॉस टाइम्स,मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। आधार कार्ड में आ रही समस्याओं के चलते आज विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह तथा उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला उप डाकघर मोहम्मदी पहुंचे विधायक ने कहा कि आधार कार्ड बनवाने आने वाले लोगों से कोई भी अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने कहा यदि कोई भी अवैध वसूली करता है तो तत्काल मुझसे शिकायत करें वही उपजिलाधिकारी स्वाती शुक्ला ने डाकघर कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भीड़ एकत्र ना करें 2 दिन के टोकन एक साथ बांट दें जिससे कि वही छात्र-छात्राएं यहां आए जिनके आधार कार्ड उस दिन बनने हैं उप जिला अधिकारी ने बताया कि आर्यावर्त बैंक तथा यूनियन बैंक में भी आधार कार्ड बनने का कार्य शुरू हो गया है उन्होंने डाकघर कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों से उचित व्यवहार करते हुए आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए उप जिला अधिकारी ने बताया कि यूनियन बैंक तथा आर्यावर्त बैंक में प्रतिदिन 25 की जगह 50 आधार कार्ड बनाए जाएंगे जिलाधिकारी महोदय का विशेष सहयोग इस समस्या से निपटने में प्राप्त हो रहा है जिलाधिकारी महोदय ने लीड बैंक सहित तमाम बैंकों को आधार कार्ड काउंटर खोलने को कहा है फिलहाल कई दिन से आधार कार्ड बनवाने के लिए डाक घर के चक्कर लगा रहे छात्र छात्राओं को उप जिलाधिकारी और विधायक की सक्रियता से कुछ राहत तो मिलेगी।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment