Translate

Saturday, September 26, 2020

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धान्त पर ही भाजपा सरकार काम कर रही : विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह


अक्रॉस टाइम्स,मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। एकात्म मानववाद के प्रणेता जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिवस रामलीला मैदान स्थित भाजपा कार्यालय में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह रहे । कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धान्त पर ही भाजपा सरकारें काम कर रही है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाना ही सरकार का उद्देश्य है। नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं से और मेहनत कर संगठन को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी को दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है इससे पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष राम मोहन रस्तोगी दिनेश गुप्ता महामंत्री रवि शुक्ला नीरज रस्तोगी उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता सुशील वर्मा हरभजन सिंह अवनीश प्रताप सिंह सेक्टर संयोजक पुनीत बाजपेई सेक्टर प्रभारी संजय चतुर्वेदी रोहित सिंह रामप्रताप वर्मा भूरे सिंह चौहान रजनीश बाजपेई दीपक गुप्ता दीपक अग्निहोत्री डॉक्टर शिवा गुप्ता मीना देवी सहित सभी कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: