Translate

Sunday, September 27, 2020

रेलवे कर्मचारी पर जानलेवा हमला, जान से मारने का प्रयास

अक्रॉस टाइम्स, शाहजहाँपुर।  बहादुरपुरा हाल्ट में रेलवे कर्मचारी पर हुआ जानलेवा हमला, लाठी डंडों से पीट कर किया घायल। बताते चले कि वारदात के बाद कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने कहना है  रेलवे ट्रैक की मरम्मत के लिए बंद किए गए गेट से जबरन निकलने को लेकर ग्रामीण का गुरुवार शाम रेल कर्मचारियों से विवाद हो गया। रेलवे कर्मी पर हमला बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला  के रेलवे विभाग में सामने आया है। आरोप है कि ग्रामीणों ने कर्मचारियों को पीटा अपलाइन जहां पर फाटक नंबर 331/C पर तैनात रेलवे कर्मचारी और उसके साथी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं वारदात के बाद कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ  ग्रामीण बदमाशो ने कर्मचारियों को पीटा।  इस मामले में शुक्रवार को 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, जिनमें पांच नामजद हैं। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर आशुतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग पर बहादुरपुर हाल्ट की गेट संख्या 331/C को बंद कराया गया था। वहां पर अप लाइन की पटरी व स्लीपर बदलने का काम हो रहा था। इस बीच वहां से दो ग्रामीण निकलने के लिए गेट खुलवाने लगे। जब कर्मचारियों ने मना किया तो उनसे गाली गलौज करने लगे। उस समय कर्मचारियों के गेट न खोलने पर चले गए, लेकिन कुछ ही देर में गांव से अपने साथियों को लेकर वहां पहुंच गए। उन लोगों ने लाठी-डंडों से कर्मचारियों की पिटाई की। वहां रखा लॉक रजिस्टर व टेलीफोन सेट तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि सेक्शन इंजीनियर की तहरीर पर ग्राम ढकिया शोभा निवासी जगपाल, कल्लू, सचिन, अर्जुन व जगपाल को नामजद किया गया है। जबकि 12 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

रिपोर्ट : नीरज शर्मा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: