अक्रॉस टाइम्स, कानपुर। शहर में एसएसपी के निर्देश पर जहाँ चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ा जा रहा हैं तो वही तेजतर्रार एसपी साउथ दीपक भूकर के निर्देश पर साउथ में सालों से चल रहे नशे का कारोबार करने वालों लोगो पर पुलिस के द्वारा चाबुक चल रहा हैं। वही शुकवार को बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पीला पुल के पास से दो युवक रामचन्द्र,धर्मेंद्र के साथ ही एक युवती को गिरफ्तार किया हैं। तो वही राजेश उर्फ शिवमुनि मौके से भाग गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीनों के पास से साढ़े दस किलो गांजा बरामद किया वही आरोपियों के पास से साढ़े बावन हजार रुपये भी बरामद किए। क्षेत्राधिकारी विकास पांडे ने बताया कि मुख्य फरार आरोपी आरोपी राजेश गांजे को पहुचाने का काम करता हैं तो वही तीनो अलग अलग इलाके में गांजे को सप्लाई करने का काम करते थे। वही पकड़ने वाली टीम में बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह,गुजैनी चौकी इंचार्ज दिवाकर पांडे,सहित लक्ष्मी नारायण भानुमति कौशल सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे।
विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment