Translate

Thursday, September 3, 2020

पत्नी से विवाद युवक ने दी जान


बिलारी, मुरादाबाद। बिलारी कोतवाली की दिनोरा गांव में पत्नी से विवाद होने के बाद एक युवक ने अपने ही खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार मुनेश 25 गांव के निकट ही पेपर मिल में काम करता था कुछ महीनों से उसका अपनी पत्नी कविता से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था सवेरे अपनी मां से ड्यूटी पर जाने के लिए कह कर घर से निकला था इस बीच उसने अमरपुर काशी गांव से रस्सी खरीदी और अपने खेत के निकट तलाबके पास पहुंच गया। हां उसने पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी मुनेश की मौत की सूचना के बाद आसपास के लोग की भारी भीड़ जुट गई पुलिस भी मौके पर पहुंच गए मृतक की पत्नी भी मौके पर पहुंची पति का शव देखकर बेहोश हो गई।

राघवेन्द्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: