Translate

Saturday, September 26, 2020

नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत हुई पेंटिंग प्रतियोगिता


अक्रॉस टाइम्स,शाहजहांपुर। नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर द्वारा जिला युवा समन्यक श्री धिरंजन कुमार के नेतृत्व में विकास क्षेत्र कलान के ग्राम चरनोक एवं मोहनपुर कलुआपुर के गंगादूतों, युवा मंडल सदस्यों एवं युवा ग्रामवासियों के मध्य कलुआपुर मंदिर प्रांगण में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत युवाओं की सहभागिता हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय मां गंगा की साफ सफाई, प्लास्टिक मुक्त ग्राम, जल संरक्षण, कोरोना वायरस से सुरक्षा आदि रहा।कार्यक्रम में विभिन्न युवाओं द्वारा रचनात्मक रूप से प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता उपरान्त निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम घोषित किया गया कि ग्राम मोहनपुर कलुआपुर के श्री गोविंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं ग्राम चरनोक की सुश्री राधा ने द्वितीय स्थान व चरनोक के श्री अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना एवम् राष्ट्रीय स्वयं सेवक श्री अनूप यादव द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सहयोग गंगा दूत श्री आशीष कुमार, अंकुर कुमार, अनूप यादव, अभिषेक आदि का रहा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: