Translate

Saturday, September 26, 2020

जिंदगी की जंग लड रही पत्नी, हादसे में घायल पति की गयी जान


अक्रॉस टाइम्स, आगरा। जैतपुर शौच के रास्ते पर गिरकर घायल हुई जैतपुर के चरीथा गांव की कालिंदी देवी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड रही है। उनके इलाज के लिए रुपये देकर फतेहाबाद से ईको वैन में सवार होकर घर लौट रहे होमगार्ड पति सूबेदार सिंह मंगलवार की शाम बाह में बाइक वैन की भिडंत में घायल हो गये थे। जबकि बाइक सवार बाह के एमनपुरा गांव के आशीष की मौत हो गयी थी। बाइक सवार की मौत से घवराया वैन चालक घायल सूबेदार ‌सिंह को खेत में फैंक गया था। 15 घण्टे बाद मिले सूबेदार सिंह को इलाज के लिए एसएन में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को सुबह तडके उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। जिससे परिवार में मातमी कोहराम मच गया है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: