बिलाल, मुरादाबाद। एमआई हाउस बिलारी में प्रथम बार पहुंचने पर पर्वतारोही नूर अली का माला पहनाकर विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने जबरदस्त स्वागत किया। पर्वतारोही ने बताया कि उन्होंने अब तक 3 बड़े पर्वतों पर भारत का तिरंगा लहराया है जम्मू कश्मीर की कांगड़ी चोटी, हिमाचल प्रदेश की नरकंडा पर्वत पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराया है साथ ही उत्तरकाशी की केदार कांटा मैं भी तिरंगा फहराया है। उन्होंने बताया कि अब उनका लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका की किलम जारो एल् बुस चोटी पर भारत का तिरंगा फहराना का है। विधायक मोहम्मद फहीम ने कहा कि क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी पर्वतारोही नूर अली ने देश का नाम रोशन किया है और उम्मीद करते हैं कि यह दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करेंगे।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment