Translate

Sunday, September 27, 2020

चाइल्ड ट्रैफिकिंग से मुक्त कराया 01 नाबालिग बालक

अक्रॉस टाइम्स,कानपूर । रेलवे चााइल्डलाइन कानपुर ने दिलाया आश्रय कानपुर, 25 सितम्बर। बाल मजदूरी कम होने का नाम नहीं ले रही है, और बाल मजदूरी कराने वाले लोगों के हौसले बुलन्द होते जा रहे है और उन्हें कानून का कोई डर नहीं रहा है। इसी प्रकार के मामले रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के सम्पर्क में आतें रहतें हैं जिसमे रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर का प्रयास रहता है कि बाल मजदूरी कराने वालों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उनके खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही कराकर बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाए जिससे वह बाल मजदूरी जैसे नरक से बाहर निकल सके । उसी प्रकार का एक मामला आज फिर रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के प्रकाश में आया जिसमें रेलवे चाइल्डलाइन को बचपन बचाओ आंदोलन के स्टेट कोआर्डिनेटर सूर्य प्रताप मिश्रा ने बालक को बाल श्रम करवाने के उददेश्य से महानन्दा एक्सप्रेस में 02 युवक 01 बालक तनवीर आलम उम्र लगभग 15 वर्ष को बिहार से कशमीर काम कराने के लिए ले जा रहे थे की सूचना दी।  जिसमें दिलबहार पुत्र महरूददीन ग्रा0 गरगाँव किशनगंज बिहार व हसनैन आलम पुत्र शाहीद आलम ग्राम खनका टोला किशनगंज बिहार बालक को बाल मजदूरी कराने के लिए ले जा रहे थे। रेलवे चाइल्डलाइन द्वारा बालक को उचित संरक्षण के लिए आश्रय दिलाया गया है ।चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा बालक से बातचीत के दौरान ज्ञात हुआ कि बालक बिहार से कश्मीर काम करने के लिए जा रहा था जिसके पश्चात बालक के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा लगातार किया जा रहा है और पता लगने के पश्चात आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने बताया कि पुलिस में मानव तस्करी के मामलों मे सतर्कता बढ़नी चाहिए ताकि वो और सतर्क होकर कार्य कर सकें और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगा सके।  साथ ही उन्होने कहा कि चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा बालक को बाल कल्याण न्यायपीठ के समक्ष प्रस्तुत कर आश्रय दिलाया जाएगा। चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकांत तिवारी ने बताया कि मानव तस्करों के खिलाफ रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर ने कडी से कडी कार्यवाही करने के लिए लिखित पत्र के माध्यम से अपील की है ।साथ ही उन्होने कहा कि माता-पिता की यह लापरवाही ही चाइल्ड ट्रेफिकिंग को अन्जाम देती और मां-बाप अपने बच्चों को देखने के लिए तरसते है। इसलिए अपने बच्चों को घरेलू नौकर व बाल श्रम में न डाले और ऐसा करवाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चाइल्डलाइन के निशुल्क नम्बर 1098 पर फोन कर शिकायत करें।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: