बिलारी, मुरादाबाद।बिलारी क्षेत्र के तेवर खास गांव में सड़क पर डनलप खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई बात बढ़ने पर चाकू से प्रहार किया तो हाथ की उंगली कट गई। कायम पुत्र रफ उद्दीन कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार को चौराहे पर डनलप खड़ा होने की वजह से गांव के ही आलम तालीम सालेम पुत्र असगर अली आदि लोग एकत्र होकर आ गए उन्होंने अकरम को गालियां दी विरोध किया तो अकरम पर चाकू से हमला कर दिया जिसे उसकी हाथ की उंगली कट गई शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए तो आरोपित धमकी देकर चले गए।
राघवेन्द्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment