आखिरकार जांच में दोषी पाए जाने पर हटाए गए ट्रैफिक इंचार्ज प्रशांत सिंह भदोरिया
अक्रॉस टाइम्स,रायबरेली। जनपद में ध्वस्त हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था मैं सुधार लाने के लिए वर्षों से एक ही जगह पर जमे ट्रैफिक इंचार्ज प्रशांत सिंह भदौरिया को आखिरकार विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर हटा दिया गया उल्लेखनीय है कि अपनी कार्यशैली के चलते आए दिन चर्चा में बने रहते थे रुतबे और रवैया से उनके नीचे काम करने वाले मातहत भी बहुत पीड़ित व प्रताड़ित थे लेकिन कुछ ऐसे चेले भी पाल रखे हुए थे कि साहब का हिस्सा निकालने के बाद भी महीने का लाखों कमाते थे कहने को तो होमगार्ड थे लेकिन पावर ट्रैफिक इंचार्ज की तरह ही रखतेथे ट्रैफिक इंचार्ज रोबिया अंदाज रहने वाले व कार्यों में लापरवाही बरतने तथा शाम को सिर्फ 1 घंटे के लिए सिविल लाइन यातायात पुलिस चौकी पर आना और मातहतों को धमकाना वसूली में आए पैसे को ले जाना कार्यशैली बन गई थी जिसको लेकर पूर्व में रहे पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशांत सिंह भदोरिया के खिलाफ शिकायती पत्र शासन को भेजा गया था लेकिन अपनी पहुंच के चलते काफी दिन तक रुके रहे वही रायबरेली के नए एसपी श्लोक कुमार को जब यह जांच मिली तो काले कारनामों की सच्चाई जब सामने आई और जांच में दोषी पाए गए ट्रैफिक इंचार्ज प्रशांत सिंह भदौरिया को ट्राफिक पद से हटाकर सरेनी भोजपुर का चौकी इंचार्ज बना दिया गया अब रायबरेली ट्रैफिक इंचार्ज रेखा सिंह बनाई गई।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment