Translate

Saturday, September 26, 2020

उन्नाव सफीपुर ग्रामीणों ने प्रधान और विकाशखंड अधिकारी पर आवास व शौचालय ना दिलाने के एवज में लगाया आरोप


अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय सम्मिलित सरकार की वह योजना जिसके दम पर लोकसभा विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी वहीं मौजूदा हालातों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार इन्हीं दोनों योजनाओं में हुआ है जिले में भी कई प्रधानों पर जांच उपरांत कार्यवाही भी हुई है ऐसा ही एक मामला विकासखंड सफिपुर ग्राम  सभा मुंडा गांव के निवासी ग्रामीणों ने मौजूदा प्रधान पर आवास व शौचालय ना देने की  बात बतायी अब जब प्रधानी के चुनाव पास आ रहे हैं तो ग्रामीण इस बात को कबूल रहे हैं प्रधान के साथ साथ वही विकास खंड अधिकारी भी उपस्थित है जब प्रदीप और अजित के माध्यम से जनसता दल पार्टी के ,के डी ठाकुर जिला महासचिव और अजय सिंह युवा जिला अध्यक्ष  ने भ्रमण किया और ग्रामीणों से बात की तो पता लगा की तो यहाँ के प्रधान और ग्राम विकाश अधिकारी की लापरवाही सामने आयी अजय सिंह का कहना है की मामले की हमें जानकारी नहीं थी जब गाँव में जाके भ्रमण किया तो पता लगा की जो पात्र लोग है उनको कोई भी आवास या किसी भी प्रकार का लाभ नही मिला है जब जनशता दल पार्टी के के डी ठाकुर जिला महासचिव ने गांव में ग्रामीण से पूछा की प्रधान से बोला या नही तो ग्रामीणों ने कहा की प्रधान और विकास खंड अधिकारी दोनो से कहा और दोनो लोग यही कहते है की आप लोग आवास के पात्र नही है जबकि *के डी ठाकुर और अजय सिंह* ने गाव का भ्रमण किया तो तब पता लगा की ये लोगों पात्र होते हुए भी अपात्र बनाए जाँ राहे है और इसमें प्रधान और विकास खंड अधिकारी की मिली भगत है के डी ठाकुर और अजय सिंह ने अस्वासन दिया की जल्द से जल्द आवास दिलाने की कोशिश करेंगे और कहा की अगर आगे भी किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है और अगर ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में आता है तो हम तुरंत इसकी जाँच कराएँगे।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: