Translate

Sunday, September 27, 2020

परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से सलाहकार समिति बैठक का आयोजन

अक्रॉस टाइम्स,शाहजहांपुर। केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड के सौजन्य से विनोबा सेवा आश्रम द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से सलाहकार समिति बैठक का आयोजन संस्था कार्यालय शाहजहांपुर में किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री मुकेश कुमार सिंह परिहार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति शाहजहांपुर द्वारा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केंद्र पुरुष परामर्शदाता आशीष मिश्रा द्वारा गत बैठक की कार्यवाही से सभी को अवगत कराया तथा कार्यक्रम को और बेहतर बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई  इसी श्रंखला में में श्री सुयश सिन्हा सदस्य बाल कल्याण समिति शाहजहांपुर द्वारा अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत बालिका गृह में अपने परिवार से परेशान होकर आती हैं तो केंद्र परामर्श दाताओं को उनके परिवार के बीच तालमेल हेतु काउंसलिंग करनी चाहिए जिससे उनकी समस्या का समाधान भी होगा इस बीच बैठक की अध्यक्षता कर रहे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिंह परिहार ने केंद्र द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में संस्कारों की कमी के कारण जो पारिवार विघटित  होने जैसी  समस्याएं उत्पन्न होती हैं इस पर भी केंद्र परामर्श के द्वारा जनमानस को जागरूक करना चाहिए जिससे पारिवारिक विघटन को दूर किया जा  सके कार्यक्रम के अंत में महिला परामर्श दाता श्रीमती अल्पना रायजादा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया इस बीच श्रीमती कमला  बहन चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक विनय शर्मा डॉ कौशलेंद्र कुमार दीपक भाई खुशबू बहन एवं अन्य 17 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: