अक्रॉस टाइम्स,शाहजहांपुर। निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षिका को उपस्थित दिखाने के एवज में धन माँगने के आरोपी जिला समन्वयक द्वारा शिक्षिका के पति द्वारा पैसा माँगने की आडियो सहित शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित महा निर्देशक स्कूल शिक्षा, जिलाधिकारी से 16 सितम्बर को करने पर डी सी द्वारा 17 सितम्बर को 15 सितम्बर को निरीक्षण वाले दिन शाम को शिवकुमार आदि द्वारा हरदोई में रोककर गाली गलौज एवं धमकी देने की शिकायत आई जी आर एस पर पुलिस महा निदेशक को की गई थी। जिसकी जाँच हरदोई शहर कोतवाली के उप निरीक्षक दिलीप त्रिपाठी द्वारा की गई जिसमें लिखा है कि मौके पर जाकर जाँच की गई जिसमें लगाये गये आरोप की पुष्टि नहीं हुई और प्रार्थना पत्र बढ़ चढ़ा कर दिया गया है । इसलिए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही की आवश्यकता नहीं है । सभी आरोप असत्य हैं। यह जाँच रिपोर्ट जाँच अधिकारी द्वारा 24 सितम्बर को दी गई हैं। वही साक्ष्य सहित शिक्षक द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने की शिकायत पर अभी तक डी सी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं जबकि इस घटना से आक्रोशित जनपद के शिक्षकों द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघ के प्रांतीय महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर डी सी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई थी।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment