अक्रॉस टाइम्स,कानपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया की जीएसटी सचल दल द्वारा चेकिंग के समय मोबाइल के द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग करी जाएगी सभी कागजात पूरे होने पर जीएसटी का कोई अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी व्यापारियों ने जीएसटी रिफंड ना होने का मुद्दा उठाया इस पर डीएम साहब ने डीसी प्रशासन को आदेश किया अगली बैठक धन रिफंड का डाटा के साथ आप अगली मीटिंग में आएंगे व्यापारियों को कितना रिफंड होना है और किस कारण से रुका हुआ बाजारों में क्षेत्रीय पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग और हेलमेट ना होने के नाम पर उत्पीड़न के मामले में एसपी ट्रैफिक श्री बसंत लाल जी ने आश्वासन दिया यह सभी संबंधित सभी थाना स्तर पर सीओ के द्वारा यह सूचना कर दी जाएगी कि व्यापारियों का उत्पीड़न ना किया जाए द्वारा संदिग्ध लोगों की असलहे की चेकिंग करी जाए व्यापारियों का लगातार हो रहे उत्पीड़न के संबंध में ट्रक ड्राइवर से मारपीट करके मोबाइल छीन लेना वह गाड़ी को जीएसटी कार्यालय लखनपुर ले जाना वहां दो 3 दिन खड़ा रखना नगर निगम विभाग से संबंधित समस्याएं एवं जीएसटी विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा प्रति माह एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिससे कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके संबंधित समस्याओं का जिलाधिकारी के मध्य संज्ञान लिया बैठक में प्रमुख रूप से कानपुर व्यापारी एसोसिएशन महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल कपिल सभरवाल सरबजीत सिंह रोमी अरोड़ा संजय सिंह सुरेंद्र अनेजा महेश मेघानी ज्ञानेश मिश्रा शेष नारायण अनूप तिवारी आयुष त्रिवेदी द्विवेदी टीकमचंद सेठिया आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : विकास कुमार कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment