Translate

Sunday, September 27, 2020

किसानों ने की नहर में पानी छोड़े जाने की मांग

अक्रॉस टाइम्स,पिनाहट,आगरा। बारिश ना होने के कारण वह समुचित वह समुचित बिजली न मिल पाने के कारण समूचे क्षेत्र में बाजरे की फसलें सूखने के कगार पर खड़ी हैं खेतों में मुंह बाए खड़ी बाजरे की फसलें पानी की एक बूंद का इंतजार कर रही हैं जिन्हें देख देखकर किसान का जी घबरा रहा है फसलों को पानी की भीषण आवश्यकता होने पर भी नहर संचालित ना होने के कारण किसानों में भारी रोष है बता दें कि पिनाहट घाट चंबल नदी से संचालित होने वाली चंबल डाल नहर परियोजना इटावा तक के क्षेत्र में  हजारों बीघा जमीन को सिंचित कर फसल उगाने में सहायक होती है किंतु ऐसे समय में जब बाजरे की फसलों को पानी की अत्यधिक आवश्यकता है तो यह नहर बंद पड़ी है जिससे किसान भारी परेशान हैं किसानों ने नहर के जल्द चालू करवाने की मांग की है जिससे बाजरे की फसलों को समय से पानी मिल सके और उनकी पैदावार सही हो सके। विगत वर्षों में इस समय पर बारिश हो जाने के कारण बाजरे की फसलों को नहर या नलकूप के पानी की आवश्यकता नहीं पड़ती थी किंतु इस समय करीब 2 सप्ताह से बारिश की एक बूंद भी नीचे ना आने के कारण बाजरे की फसल है पानी के लिए तरस रही हैं जिन्हें देख देखकर किसान का मन भी भारी विचलित हो रहा है क्षेत्र में भीषण विद्युत समस्या के कारण  नलकूपों का चलना असंभव हो रहा है इस कारण किसान नहर के चलने की मांग कर रहे हैं जिससे फसलों को समय से पानी मिल सके और पैदावार भी समुचित हो सके। किसानो में रामनरेश परिहार , सत्यनारायण परिहार , रामजीलाल , सुरेंद्र तोमर , आलोक शर्मा , रामसरन सिंह आदि किसान है।

रिपोर्ट विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: