Translate

Sunday, September 27, 2020

चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने मां पथवारी मंदिर जाने वाली रोड का लिया जायजा

मंदिर में जाने बाले  श्रद्धालुओं कोई असुविधा न हो
 
अक्रॉस टाइम्स,खुटार,शाहजहांपुर। नगर में मां पथवारी मंदिर जाने वाले मार्ग का चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने जायजा लिया  राइस मिल के पास से जाने वाले मार्ग पर जलभराव की समस्या हो जाने के कारण नगर के तमाम श्रद्धालुओं व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसको देखते हुए चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने कई बार रोड की मरम्मत कराई लेकिन जलभराव होने के कारण रोड पर गड्ढे हो जाते थे इस बार चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने  इंटर लॉक रोड का निर्माण कार्य कराया जिससे कि आने वाले और जाने वाले श्रद्धालुओं को जलभराव समस्या से छुटकारा मिल सके शनिवार को चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने नगर के  राइस मिल के यहां से मेन रोड मां पथवारी मंदिर के रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा है उन्होंने वहां पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया और कड़े तेवर दिखाते हुए ठेकेदार से कहा मानक के अनुसार ही कार्य होना चाहिए अगर निर्माण कार्य में कोई भी गड़बड़ी पाई गई तो ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी जिसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा  इस दौरान अंकित मिश्रा दीपक शर्मा प्रशांत गुप्ता मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: