अक्रॉस टाइम्स, जैतीपुर,शाहजहांपुर। गढ़िया रंगीन कस्बे में चोरों के हौसले बुलंद हैं थाने से चंद कदम दूरी पर घर के बाहर खड़ी डिस्कवर बाइक चोर उठा ले गए जिसकी भनक थाना पुलिस को भी नहीं लगी वाहन मालिक ने थाना पुलिस को सूचना दी थाना पुलिस नाम मात्र को खोजबीन करती रही वाहन मालिक थाने तहरीर देने गया तो उसे सुबह आने की बात कहकर वापस कर दिया गया जब पीड़ित सुबह तहरीर लेकर थाने गया तो पुलिस टालमटोल करती रही तथा तहरीर लेने से साफ इनकार कर दिया गढ़िया रंगीन कस्बा निवासी आजाद सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह ने बताया उसने अपनी बाइक गुरुवार शाम करीब 7:15 बजे घर के सामने खड़ी की थी उसने अपनी बाइक को समय करीब 7:40 तक घर के बाहर खड़ा देखा उसके बाद वह खाना खाने के लिए मकान में चला गया इसी बीच बाइक किसी ने चोरी कर ली काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं लगा पीड़ित ने बताया कि उसका घर थाने से बिल्कुल नजदीक है इसके बाद समय करीब 8:15 पर उसने थाना पुलिस को सूचना दी तथा 112 पुलिस को भी फोन किया तभी कुछ पुलिसकर्मी भी आए और जांच-पड़ताल कर थाने में तहरीर देने की बात कह कर चले गए जब वह सुबह को तहरीर देने गया तो थाना पुलिस टालमटोल करती रही और तहरीर लेने से इनकार कर दिया। थाना अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत ने बताया है उन्हें घटना की कोई भी जानकारी नहीं है तथा ना ही चोरी के संबंध में ना ही कोई प्रार्थना पत्र मिला है।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment