Translate

Saturday, September 26, 2020

कृषि विधेयक के विरोध किसान यूनियन ने जाम कर किया धरना प्रदर्शन

अक्रॉस टाइम्स,पिनाहट, आगरा। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये।कृषि विधेयक के विरोध मे किसान यूनियन के सदस्यो ने सडक पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया और सरकार से विधेयक को हटाने की मांग की।ब्लाक पिनाहट के थाना मनसुखपुरा के गांव करकोली स्थित पिनाहट राजाखेडा मार्ग पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे  केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये।कृषि विधेयक के विरोध मे भारतीय किसान यूनियन के सदस्यो ने सडक पर करीब दस मिनट का चक्का जाम कर किनारे बैठकर धरना प्रदर्शन किया। किसानो ने कहा कि किसानो के हित को हानि पहुंचाने वाले जिस काले कानून के तीन विधेयक सरकार ने पारित किये है सरकार उन्हे जल्द खत्म करे इस दौरान किसान यूनियन के सदस्यो ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन के उपजिलाध्यक्ष भूरेलाल शर्मा के नेतृत्व में हुआ ।इस दौरान तहसील अध्यक्ष अजयराज शास्त्री,तहसील प्रभारी विनोद परिहार,ब्लाक अध्यक्ष अजय रामकेश कंसाना,मनोज परिहार,रामवकील परिहार,वीके गोस्वामी,तेजवीरसिह,सूरजसिह,आशाजीत भदौरिया,रमेश तोमर,मनीष वर्मा,रंजीत वर्मा,आलोक शर्मा,राजेश,सुरेश,मंगल,विनोद आदि।लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: