अक्रॉस टाइम्स, शाहजहांपुर। थाना काँट पुलिस टीम ने हरदोई जिले से भटक कर आये 10 वर्ष के मासूम को उसके परिजनो से मिलवाया, जनता ने की काँट पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा । विगत 25 सितंबर 2020 को अमन पुत्र राजेश निवासी नरबे थाना पचदेवरा हरदोई उम्र 10 वर्ष थाना काँट पुलिस को थाना क्षेत्र की सडक पर रोते विलखते दिखाई दिया, गश्त कर रही पुलिस द्वारा मासूम के पास जाकर उससे माता पिता के बारे में पूँछा तो वह पूरा नाम व पता नही बता पा रहा था, तब पुलिस द्वारा अपनी देखरेख में मासूम अमन पुत्र राजेश निवासी नरबे थाना पचदेवरा हरदोई उम्र 10 वर्ष को रखा व खाना पानी व लेटने की सम्पूर्ण व्यवस्था करते हुये उसके माता पिता की तलाश शुरु की तो उनका पता ग्राम नरबे थाना पचदेवरा हरदोई का निकला, थाना काँट पुलिस द्वारा मासूम अमन के पिता राजेश को सूचना पहुँचाकर थाना काँट पर बुलाकर उसके सुपुर्द किया गया। मासूम अमन ने पुलिस अंकल थैंक यू बोलकर व परिजनों द्वारा पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया तथा जनता द्वारा पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment