Translate

Sunday, September 27, 2020

टायर फटने से भीषण दुर्घटना टली

अक्रॉस टाइम्स,कानपुर। जनपद के दादा नगर पुले के पास एक कार का टायर फटने से कार डिवाइडर पर जा टकराई सड़क पर जा रहे राहगीर बाल बाल बचे वही तेज रफ्तार कार जब डिवाइडर से टकराई तो ऐयर बैग खुलने से ड्राइवर की जान बची वही ड्राइवर के मामूली चोट आई हैं। राहगीरों ने कार से ड्राइवर को बाहर निकाला पूछताछ पर कार मालिक का नाम पवन मिश्रा बताया पंजाब के नंबर की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: