अक्रॉस टाइम्स, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह धारीवाल उर्फ मनदीप सिंह के नेतृत्व में आज हजारों किसान यूनियन के सदस्यों ने नेशनल हाईवे 24 लखनऊ दिल्ली मार्ग पर चक्का जाम किया तथा केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध मे नारे वाजी की विरोध प्रदर्शन किया वही प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी शाहजहांपुर को सौपा ज्ञापन में केंद्र और प्रदेशमे भाजपा सरकार की नीतियों से किसान के हितों को गहरा आघात लग रहा है इन नीतियों से कारपोरेट घरानों को फायदा होगा जबकि किसान की बदहाली और बढ़ेगी कृषि और किसान कठिन समय में देश की अर्थव्यवस्था संभालता है पर इस अन्नदाता को हर तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 5 जून को लागू किए गए अध्यादेश का किसान यूनियन विरोध कर रहा है वही सरकार द्वारा इन अध्यादेश को देश एक बाजार के रूप में कृषि सुधार की दशा एक बड़ा कदम बता रही है वहीं भारतीय किसान यूनियन इन आदेशों को कृषि क्षेत्र में कंपनी राज्य के रूप में देख रही है कुछ राज्य सरकारों द्वारा भी उल्लंघन मानते हुए वापस लिए जाने की मांग कर रही है देश के अनेक हिस्सों में इसके विरोध में किसान आवाज उठा रहा है। किसानों को इन कानून से कंपनी का बंधुआ बनाए जाने का खतरा सता रहा है कृषि कानून नियंत्रण मुक्त भंडार आयात निर्यात किसान हित में नहीं है इसका खामियाजा देश के किसान विश्व व्यापार संगठन के रूप में भुगत रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि देश में 1943-44 में बंगाल के सूखे के समय ईस्ट इंडिया कंपनी का अनाज भंडारण के कारण हुआ तब 40लाख लोग भूख से मर गए थे समर्थन मूल्य कानून बनाने जैसे कृषि सुधारों से किसान का बिचौलियों और कंपनियों द्वारा किया जा रहा अति शोषण बंद हो सकता है और इस कदम से किसानों की आय में वृद्धि होगी भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के माध्यम से निम्न मांग करती है कृषक सशक्तिकरण और संरक्षण कीमत शासन एवं कृषि सेवा बरकरार अध्यादेश 2020 , कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य समर्थन और सरलीकरण अध्यादेश,आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन अध्यादेश कृषि और किसान विरोधी तीनों अध्यक्षों को तुरंत वापस लिया जाए।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment