रायबरेली। कांग्रेस के नेता कमल सिंह चौहान ने बताया कि बीते दिन शनिवार की रात थाना खीरो की पुलिस के द्वारा किये गए कार्य उजागर हुए है । एक तरफ पुलिस स्थानीय युवकों की शिकायत में शराब तस्करों का वीडियो बनाने को कहती है जब स्थानीय युवक शराब तस्करों का वीडियो बना के पुलिस को देते है तो उल्टा पुलिस शराब तस्करों के साथ मिलकर उन युवकों के साथ मारपीट करने के बाद उन युवकों को कानूनी दांवपेंच अपना के उनका चालान करती है तथा उन युवकों को शराब तस्करी में जेल भेज देती है ।यह घटना इस बात का सबूत है है पुलिस के कदम दिन ब दिन कितनी तेजी से बदलते जा रहे है जो जनता के रक्षक है आज वही समाज का अपनी ताकत का दुरुपयोग करके कैसे जनता के भक्षक बन रहे है । आम लोग आज थाने जाने से डरते है क्योंकि उन्हें लगता है कही पुलिस उल्टा ही उन्हें अंदर न कर दे ।जिला प्रशासन को दिन ब दिन पुलिस द्वारा किये जा रहे जनता पर अत्याचारों की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ।अभी हाल में लालगंज कोतवाली की हुई घटना भी पूरे प्रदेश में छाई रही कि पुलिस किस तरीके से कार्य कर रही है । मेरी मांग ये है कि जल्द से जल्द जिन युवाओं को पुलिस ने गैरजिम्मेदाराना रुख अपनाते हुए जेल भेजा है उन्हें रिहा किया जाए तथा जो सच मे दोषी है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ।ताकि पुलिस व कानून का भरोषा जनता में वापस लाया जा सके। और ऐसे बेगुनाह लोगो को दुबारा परेशान न किया जाए नही हमे मजबूर होके जनता की आवाज को मुख्यमंत्री जी तक पहुचाने के लिए एक आंदोलन करना होगा। एक जनता परेशान कॅरोना महामारी की वजह से है सारे रोजगार छिन गए घरों में बैठे हजारों युवा बेरोजगार हो गए है, सरकार कोई आम जनता को सहूलियत देने के बजाए नित नए नियम लाके जनता को परेशान करने का कार्य कर रही है। वही पुलिस प्रशासन लगातार जनता का शोषण करने से बाज नही आ रहा है ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment