अक्रॉस टाइम्स,पिनाहट, आगरा। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव करकौली में पड़ोसी दबंगों ने पीड़ित पक्ष को दौड़ा दौड़ा कर बुरी तरह पीटा वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।गांव करकौली में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे शराब के नशे में धुत्त शेरसिंह सोनू रामकिशन पूत्रगण मूलचंद व मूलचंद पुत्र नत्थी ने पडोसी रामभरोसी मायाराम ग्याराम को जाति सूचक शब्दो से गंदी गंदी गालिया देते हुए गली मे दौडा दौडा कर बुरी तरह पीटा जिससे ये तीनो बुरी तरह घायल हो गये।वही सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को सीएससी पिनाहट पर लाकर भर्ती कराया जहां इनका इलाज हुआ।वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment