Translate

Sunday, February 17, 2019

शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ति विभाग द्वारा बनाए जा रहे राशन कार्ड


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत पूर्ति कार्यालय मोहम्मदी में राशन कार्डों को लेकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य प्रगति पर चल रहा है l इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक ललित कुमार पाठक से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि विगत लगभग दो-तीन माह से आधार सीडिंग का कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत राशन कार्डों में मुखिया और सदस्यों के आधार ऑथेंटिकेशन के अनुरूप उनके आधार कार्ड फीड किए जा रहे हैं। साथ ही नए राशन कार्डो का बनाया जाना हुआ राशन कार्ड में परिवार के छूटे हुए सदस्यों को सम्मिलित किया जाना का कार्य भी लगातार प्रगति पर है उक्त कार्यों के अंतर्गत विगत माह में तहसील क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में कई हजार नई उनको शामिल हुआ नए राशन कार्डो को फीड किया जा चुका है।

No comments: