Translate

Monday, February 11, 2019

जब डम्फर में लगी आग-जान बचाकर कूदे तीन सवार होते होते बच गया एक बडा हादसा



फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला  रोड टापा खुर्द पर बन रहे एक मकान में बीती रात मिट्टी डालने आये एक डम्फर में अचानक उसका पिछला हिस्सा उठने पर मकान के ऊपर से जा रही 11 हजार की लाइन से छू जाने से आग लग गई।स्थिति देख चालक और उसके दो सहयोगी जो आगे बैठे। थे शीशे जो तोड़कर बाहर निकल आये। इस तरह तीनो बाल बाल बच गए साथ ही ये भी बताया गया इस दौरान फायर बिग्रेड को भी फोन किया गया वह काफी लेट आयी। गनीमत यह रही कि डम्फर से तीनों सवार कूद गए वरना आग के साथ लगे करंट में झुलस सकते थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: