Translate

Thursday, February 14, 2019

बेमौसम बारिश और ओलों की वजह से सरसों, आलू और गेहूं की फसल को नुकसान होने के चलते किसान परेशान


आगरा।। जनपद के ब्लॉक एत्मादपुर क्षेत्र के गांव के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप, नगला बरीखां, युसुफपुर, गदागढ़ी, हसन जहानपुर, मुरथर अलीपुर ,नगला बहादुर, जगनपुर, खुशालपुर, चूहरपुर, निधौली, टेहू, अहारन, उदयपुर, जानकीगढ़ी, रामनगर, गोहिला, नगला बिरजी, भंडारगढ़ी, खरकना, नगला हरिदासी, नगला बीरी, बरहन आदि क्षेत्र के कई गांव में विगत कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव आ रहा है। इसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बेमौसम बारिश हो जाती है तो कभी ओले पड़ने से किसानों को अपनी फसल बर्बाद होने की डर सताने लगा है कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बेमौसम हुई बारिश और ओले की वजह से किसान परेशान हो गए इससे पहले भी पड़े हैं ओले सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था। आसमान में बादल छाए हुए थे। ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का अहसास कराया। अचानक बारिश की मोटी बूंदों के साथ ओले गिरना शुरू हो गए। बारिश से बचने के लिए लोग छत तलाशते नजर आए। वहीं खेतों में पड़ी आलू, गेहूं और सरसों की फसल को लेकर किसान चिंतित हो गए। इससे पहले भी कई बार बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसल में किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है ऐसा ही रहा तो होगा नुकसान नगला बारीखां के किसान  रोते हुए कहते हैं कि यदि इसी प्रकार मौसम रहा और बारिश के साथ ओले गिरते रहे तो आलू, गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान होगा। ओले पड़ने से सरसों और गेहूं की डाल झुककर टूट जाएगी। इससे हम गरीब किसान कहीं का भी नहीं रहेगा। किसान कुछ दिनों के लिए बारिश और ओले न पड़ने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: