दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद के विकासखंड मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बनवाए जा रहे हैं। शौचालय को लेकर टीम ने जानकारी ली तो पता लगा कि ज्यादातर शौचालयों को ग्राम पंचायत के प्रधानों द्वारा बनवाया जा रहा है।लाभार्थी के खाते में पैसा बाद में भेजा जाता है।प्रधान अपनी तरफ से मटेरियल दिला कर शौचालय को बनवा रहे हैं।यह किसी एक ग्राम पंचायत में नहीं हो रहा बल्कि विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत 90% ग्राम पंचायतों में प्रधानों की देखरेख में शौचालयों को बनवाया जा रहा है।जबकि शासन की मंशा है।कि लाभार्थी स्वयं शौचालय का निर्माण करवाएं उसकी देखरेख के लिए प्रधान व संबंधित अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। बनाए जा रहे शौचालयों में टी लाइट का प्रयोग किया जा रहा है जिस तरीके से जनता को सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उसी सामग्री से शौचालय निर्माण कराए जा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत भी की शिकायती पत्र में मुन्नी देवी सुधा देवी अनुज कुमार रामदास कुशवाहा उषा देवी रामअवतार झब्बू सिंह राम खिलौना रतीराम सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद हैं। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान।
No comments:
Post a Comment