Translate

Thursday, February 14, 2019

मायावती ने पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कुवर चन्द्र वकील को किया पार्टी से निष्कासित

कुवर चन्द्र वकील 2009 में बसपा की टिकट से लड़ चुके है।आगरा लोकसभा का चुनाव

कुंवर चन्द्र वकील ने भाजपा सांसद और एससी आयोग डॉ.रामशंकर कठेरिया को दी थी 2009 के लोकसभा चुनाव में दी थी कड़ी टक्कर

आगरा।। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये निर्देश मायावती ने कई बार दिए हैं। एक बार फिर से अनुशासन हीनता करने पर बड़े नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।2009 के आगरा लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद और एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ.रामशंकर कठेरिया को कुंवर चन्द्र वकील ने दी थी कड़ी टक्कर टक्कर देने वाले नेता कुंवर चंद वकील को मायावती ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कुंवर चंद वकील ने विगत दिनों शहर मेंआगरा लोकसभा के प्रभारी को लेकर पोस्टर लगाए थे।

भाजपा को किया था परेशान

कुंवर चंद वकील को आगरा लोकसभा चुनाव 2009 में मायावती ने टिकट थमाई थी। कुंवर चंद वकील ने लोकसभा चुनाव में डॉ.रामशंकर कठेरिया को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि करीबी मुकाबले में वे चुनाव हार गए थे। लेकिन, इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में सांसद के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी थी। कठेरिया के फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों को लेकर उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी। विगत दिनों उनका नाम वायरल हुई फर्जी लिस्ट में भी शामिल था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें इस बार आगरा लोकसभा सीट से टिकट दी जा सकती है। लेकिन, दो दिन पहले ही उन्होंने शहर में पोस्टर लगाकर अपना विरोध जताया था। बसपा में इसे अनुशानहीनता माना जाता है। जिसके चलते उन पर कार्रवाई की गई। जब इस बार मे मुख्य जोन इंचार्ज सुनील कुमार चितौड़ से बात हुई तो मुख्य जोन इंचार्ज सुनील कुमार चितौड़ ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती अनुशासनहीनत के चलते कुंवर चंद वकील को पार्टी से  निष्कासित किया गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: