Translate

Monday, February 11, 2019

बालिका व बाल गृह में मनाई बसंत पंचमी




शाहजहाँपुर।। समाज के वंचित लोगों की मदद में सदैव तत्पर सर्व समाज सेवा समिति ने इस बार बालिका व बाल गृह में बच्चों के साथ बसंत पंचमी का त्योहार मनाया। प्रदेश सचिव तापस गुप्ता ने बताया कि  10 फरबरी की सुबह समिति के कुछ सदस्य मिष्ठान, नमकीन बिस्कुट के पैकेट के साथ बाल गृह पहुंच गए। वहाँ जा कर बच्चों को बसंतोस्तव के बारे में जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने बच्चों को यह आश्वासन दिया कि समिति उनके परिवार की तरह है। वे स्वमं को परिवार से अलग न समझें ।  जिसके बाद उनको मिष्ठान व अन्य सामिग्री बांटी। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। जिसपर बालिका गृह प्रबंधक श्री  सूरत सिंह जी ने आभार व्यक्त किया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: