Translate

Saturday, February 16, 2019

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद का जिला छात्र सम्मेलन पृथ्वीराज चौहान सरस्वती विद्या मन्दिर बिलारी मे सम्पन्न हुआ


बिलारी, मुरादाबाद।। जनपद में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद का जिला छात्र सम्मेलन पृथ्वीराज चौहान सरस्वती विद्या मन्दिर बिलारी मे सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विभाग प्रमुख चौo गिरिराज सिहँ जी रहे विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख  साकेत कुमार एवं उप जिलाधिकारी बिलारी  कुंवर पंकज सिंह एवं जिला संयोजक कुलदीप यादव रहे ।। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे शहीदो को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि  दी गई उसके परान्त  कार्यक्रम को प्रारम्भ किया । जिसमे  विभाग प्रमुख गिरिराज सिंह ने कहा कि आज भारत कल का भारत नहीं है वह मजबूती से आगे बढ़ रहा है कुछ शक्तियां रोकने का प्रयास कर रही हैं लेकिन भारत जानता है कि चार-पांच वर्षों में भारत विश्व मे मजबूत छवि बन कर उभरा है इसलिए दुनिया नई आशाओं के साथ हमारी तरफ देख रही है इसलिए उभरते भारत को सभी नई आशाओं से देख रहे हैं। आशाएं उसी से होती हैं जो कुछ कर सकता है देश में गरीबों को लेकर के अनेक योजनाएं बनाई जा रही है जिसमें स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत आयुष्मान योजना उज्ज्वला योजना जैसी तमाम योजनाएं चल रही है आज देश की सीमाओ  तक सड़क रेल एवं हवाई अड्डे बनाने का कार्य चल रहा है चाहे वह कश्मीर हो या पूर्वोत्तर राज्य हो तेजी से कार्य चल रहे हैं हमें उन सभी युवाओं को प्रेरित करना है इनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है उनका वोट बनवाना है तथा शत-प्रतिशत मतदान करा कर राष्ट्रवादी विचार से युवाओं को जोड़ना है ।। जिला प्रमुख साकेत कुमार ने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित है हमें घर में बैठे गद्दारों को सबक सिखाना है तथा जो राष्ट्रवादी शक्तियां हमे मजबूत करती हैं उनका साथ देना है । उप जिलाधिकारी बिलारी कुवंर पंकज सिंह ने कहा कि अखिल एबीवीपी एक गैर राजनीतिक संगठन है जो राष्ट्र निर्माण को लेकर छात्रों तथा समाज में काम करता है शिक्षा में एबीवीपी की अहम भूमिका है जिसका हम सदैव सम्मान करते हैं यह राष्ट्र विचारधारा का छात्र संगठन है मै सदैव ऐसे कार्यक्रम मे आना चाहता हूँ। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीतू शर्मा, जिला संयोजक कुलदीप  यादव, रामनिवास शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण मंच, बिलारी नगर अध्यक्ष अमित मौर्य विचार व्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजेंद्र चौहान ने की अपने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं छात्रों को धन्यवाद दिया अंत में कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा की कार्यक्रम में  मुख्य रूप से राहुल चौधरी आकाश वर्मा विनीत शर्मा अनुराग रोहेल्ला सजल गुप्ता पारस वर्मा प्रशान्त यादव सनी जोशी अमर जोशी मिंटू गौरव चौहान सुभाष कुमार आदि कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


No comments: