कन्नौज।। जनपद में सुबह भाजपा प्रदेश मंत्री सुब्रत पाठक के पिता की मौत का कारण बने डम्फर से हजारों बोतल शराब बरामद हुई है। हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब डम्फर में मौरंग के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने जब सुपुर्दगी में लेने के लिए डम्फर खाली कराना शुरू किया तब शराब तस्करी का भंडाफोड़ हुआ।बताते चले लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे सहाब तस्करों का पसंदीदा रास्ता बनता जा रहा है। कन्नौज पुलिस ने कई बार लक्जरी गाड़ियों के जरिये शराब तस्करी का भंडाफोड़ भी कर चुकी है। लेकिन भाजपा मंत्री के पिता ओमप्रकाश पाठक की गाड़ी के हादसे का कारण बने मौरंग के डम्फर ने पुलिस को चैंका दिया। देर रात यह डम्फर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे कन्नौज के तिर्वा कट पर खराब हो गया था। ड्राइवर डम्फर ठीक कराने के लिये मैकेनिक बुलाने गया था तभी हादसा हो गया। हादसे के बाद जब पुलिस डम्फर थाने पहुंचाने के लिये मौरंग हटवा रही तभी उसमे अंदर शराब के गत्ते नजर आए। गट्टे खुलवाकर देखा तो पुलिस की आंखे फटी रह गयी। गत्तों में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब की हजारों बोतलें थी। जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस अब शराब जब्त कर तस्करों पर कार्यवाही की तैयारी कर रही है।
कन्नौज से मुशर्रत अली की रिपोट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment